संभागीय आयुक्त ने अयोग्य किए गए 23 पूर्व जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पंचायतीराज विभाग को भेजी

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए संभागीय आयुक्त ने अयोग्य किए गए 23 पूर्व सरपंचों-पंचाें की रिपोर्ट विशिष्ट शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को भेजी है। इन सरपंचों को वर्ष 2014 से 2018 में पद के दुरुपयोग करने पर जांच के बाद संभागीय आयुक्त ने अयोग्य घोषित किया था। अयोग्य किए गए पूर्व सरपंच नियमानुसार आगामी पांच वर्ष तक पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में खड़े नहीं हो सकते हैं। अयोग्य किए गए ओसियां पंस के संतोड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बेनाराम, केलावा कलां की पूर्व वार्ड पंच चिमू देवी, तिंवरी के पूर्व वार्ड पंच रामकिशोर, बालरवा के पूर्व सरपंच बंशीलाल परिहार, एकलखोरी के पूर्व सरपंच खेताराम, खारडा मेवासा पूर्व सरपंच नोजी देवी, पल्ली के पूर्व सरपंच चुनी देवी, भोपालगढ़ पंस के ग्राम बिराई के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश, गारासनी के पूर्व सरपंच सत्यनारायण, खांगटा की पूर्व सरपंच केला देवी, खांगटा के पूर्व सरपंच झूमरराम, शेरगढ़ पंस के ग्राम पंचायत जैतसर के पूर्व सरपंच मधाराम, फलोदी पंस के ग्राम पंचायत जाटावास के पूर्व सरपंच दुर्गाराम चौधरी, लोहावट के पूर्व सरपंच मालाराम, बाप पंस के जैसला ग्राम के पूर्व सरपंच सोमराज विश्नोई, बाप के पूर्व सरपंच भगवानदास कुमावत, लूणी पंस के शिकारपुरा पूर्व सरपंच पेपसिंह, तिंवरी के पूर्व सरपंच चंद्रप्रकाश धूत, फलोदी पंस के आमला की पूर्व सरपंच छैलूकंवर, मंडोर पंस के सुरपुरा सरपंच आउ देवी, केरू की पूर्व सरपंच हनुमानराम की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई हैं।


Popular posts
513 किमी लंबी मरु गंगा के कायाकल्प की तैयारी, प्रदेश के 330 किमी हिस्से में बढ़ेगा भू-जल, सुधरेगा प‌र्यावरण
Image
इटली के पर्यटक की 2 रिपोर्ट; स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से पीड़ित हो सकता है, एसीएस बोले- संदिग्ध है, पुष्टि आज होगी
Image
पाक ने अंतरराष्ट्रीय संधि तोड़ी: टिड्डियों की ब्रीडिंग और मूवमेंट की जानकारी नहीं दी, टिड्‌डी चेतावनी संगठन ने भी सक्रियता नहीं दिखाई
Image
लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, महिला और 16 साल के लड़के की मौत
कांग्रेस शासित 3 राज्यों में डीजीपी पर विवाद: मध्य प्रदेश में सरकार खुद हटाना चाहती है, राजस्थान-पंजाब में मामला कोर्ट में