कस्बे के रेलवे स्टेशन पर रविवार को नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के तत्वावधान में रेलवे के निजीकरण निगमीकरण के विरुद्ध हल्ला बोल अभियान के तहत केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय की मनमाने तरीके की कार्यवाही के विरुद्ध मथानिया रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान यूनियन के नेताओं व उनसे जुड़े सदस्यों के हाथ में लाल झंडियों प बैनर भी लिए हुए थे। इस दौरान यूनियन के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के मंडल सचिव जोधपुर के मनोज कुमार परिहार ने बताया कि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय की हठधर्मिता के कारण रेलवे विभाग का होने जा रहे निजीकरण निगमीकरण से भारतीय रेल के विखंडन, रेलवे की नीति निर्धारण, परिचालन व संचालन में बाहरी लोगों के प्रदेश में रेल मंत्रालय में एक तरफा निर्णय व विभिन्न केटेगरी के कर्मचारियों की मांगों पर जानबूझकर निर्णय नहीं लेने के विरोध में रविवार को मथानिया रेलवे स्टेशन पर जोधपुर जैसलमेर 14809 के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल अभियान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर, जयपुर, बीकानेर के बाद जोधपुर मंडल व कारखाना प्रधान कार्यालय विभिन्न स्टेशन व यूनिटों पर धरना-प्रदर्शन रैली के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन किया। इस विरोध-प्रदर्शन के बीच यूनियन द्वारा एक सभा को भी संबोधित किया। इसमें यूनियन से जुड़े मंडल अध्यक्ष जोधपुर के महेंद्र व्यास, मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार, वरिष्ठ यूनियन लीडर बजरंगसिंह राठौड़, शाखा से जुड़े हेमंत शर्मा, ललित कुमार, पूराराम चौधरी, मंजूर अली सहित यूनियन से जुड़े कई कर्मचारी मौजूद थे।
निजीकरण व निगमीकरण के विरुद्ध मथानिया रेलवे स्टेशन पर नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन का हल्ला बोल कर प्रदर्शन