कस्बे के राउमावि में रविवार को तहसील स्तरीय गाै विज्ञान अनुसंधान व सामान्य ज्ञान द्वितीय चरण परीक्षा विधिवत रूप से संपन्न हुई। संयोजक नरेंद्र कुमार शर्मा व सहसंयोजक चंपालाल शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीण स्तर पर सितंबर 2019 की परीक्षा में करीब 2 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से पास होने वाले विद्यार्थियों की तहसील स्तरीय परीक्षा आयोजित हुई। रविवार को आयोजित हुई तहसील स्तरीय परीक्षा में चयनित 47 परीक्षार्थियों में से 31 उपस्थित हुए। परीक्षा बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के तहत आयोजित हुई। वहीं परीक्षा की व्यवस्थाओं के दौरान पर्यवेक्षक भगाराम देवासी, वीक्षक कमलकिशोर शर्मा, हंसराज, धर्माराम जीनगर अादि माैजूद थे।
बिलाड़ा | गौ विज्ञान अनुसंधान व सामान्य ज्ञान तहसील स्तरीय परीक्षा का आयोजन रविवार को श्री जगदंबा उमावि बिलाड़ा में किया। इसमें बरना, खारिया मीठापुर, उदलियावास, झाक, पड़ासला, मालकोसनी, भावी, रावर, लांबा, ओलवी सहित तहसील के कई गांवों के निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जगदंबा स्कूल के प्रधानाचार्य चिमनसिंह बर्फा ने तहसील स्तर से आए हुए सभी संस्था प्रधानों, कार्मिक व अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान निदेशक भींयाराम बर्फा सहित कई शिक्षाविद मौजूद थे।
गौ विज्ञान व सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित