डॉ. भीमराव अंबेडकर संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिरामी में आयोजित भुवाल मां अनुसूचित जाति जनजाति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिरामी व कांकेलाव के बीच खेला गया। इसमें कांकेलाव के विजेता होने पर 21 हजार व ट्रॉफी व उप विजेता को 11 हजार नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में कांकेलाव के जितेंद्र मैन ऑफ द मैच व दिलीप कुमार मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। राजेंद्रसिंह भाटी, गोपाराम गोदारा, मान महेंद्रसिंह विश्नोई, अनिलराज भंसाली, नरपत पन्नू ने अतिथि के रूप मे भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके 151 भामाशाहों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भवानीसिंह भाटी, भंवरसिंह भाटी, बाबूलाल खीचड़, इंद्रजीतसिंह चारण, अमीन गौरी, भागीरथ दमामी, सोमाराम पंवार, गोविंदराम भाटी, किशनाराम, भाखरराम भादू, राजूराम सजाड़ा, हनुमान विश्नोई, रावतराम, महेंद्र बिरामी, प्रकाश परिहार अादि मौजूद थे। मंच संचालन विष्णु प्रकाश बाणिया ने किया।
खारिया खंगार की टीम ने जीता वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
भुवाल मां अजा-जजा क्रिकेट में बिरामी को हरा कांकेलाव ने जीती ट्रॉफी